बीकानेर जिले में आत्महत्या के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी कड़ी में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव मोमासर से एक दुखद मामला सामने आया है। यहां 17 जनवरी को 23 वर्षीय युवक राजूराम पुत्र भंवरलाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलने पर मृतक के रिश्तेदार ओमप्रकाश ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
फिलहाल युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

