बीकानेर जिले में पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। आईजी हेमंत शर्मा और एसपी कावेन्द्र सागर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा और सीओ कोलायत संग्राम सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस ने नगरासर स्थित सोमराज के मकान से 11 किलो 437 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। इस कार्रवाई के तहत सोमराज को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। इस कार्यवाही में थानाधिकारी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में प्रेम सिंह उप निरीक्षक, धर्मवीर यादव सउनि., धर्मवीर सिंह हैड कानिस्टेबल, जोगेन्द्र कानिस्टेबल, हङमान राम कानिस्टेबल, रामेश्वरलाल कानिस्टेबल, और हरेन्द्र सिंह सहित पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी।
यह कार्रवाई पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और उनके सेवन पर कड़ी नजर रखने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।

