धर्म परिवर्तन के लिए लालच देकर दबाव बनाने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में खारा निवासी करणराज ने जामसर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। घटना 16 जनवरी की बताई जा रही है।
परिवादी के अनुसार, एक व्यक्ति बाइक पर साउंड सिस्टम लगवाने के बहाने उसके घर पहुंचा और मशीन ठीक कराने की बात कही। घर में मौजूद उसके लकवाग्रस्त पिता को देखकर आरोपी ने कथित रूप से उनसे हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने की बात कही और दावा किया कि ऐसा करने से परिवार की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
शिकायत में यह भी बताया गया है कि आरोपी ने पैसे देने का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। जब परिवादी ने इसका विरोध करते हुए शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

