जयपुर रोड पर 8 जनवरी की दोपहर को एक लापरवाह टैक्सी चालक की वजह से बाइक सवार दो दोस्तों के घायल होने की घटना सामने आई। यह हादसा जेएनवीसी थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के पास हुआ, लगभग तीन बजे के समय।
जानकारी के अनुसार, बाल बाड़ी स्कूल के पास रहने वाले जतिन खत्री अपनी बाइक पर सवार थे, तभी टैक्सी चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में जतिन और उसके साथ बाइक पर बैठे दोस्त दोनों को चोटें आई हैं।
जतिन ने घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की जांच जारी है और पुलिस आरोपी टैक्सी चालक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

