जसरासर थाना क्षेत्र में पत्नी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। गमछे से गला घोंटकर की गई हत्या के इस मामले में पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
पुलिस के अनुसार, 11 जनवरी को परिवादी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी मां की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर और आईजी हेमंत कुमार शर्मा के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया।
सीओ नोखा जरनैल सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हर संभावित एंगल से जांच की। आरोपी मोबाइल फोन या सोशल मीडिया का उपयोग नहीं कर रहा था, जिससे तकनीकी साक्ष्य जुटाना चुनौतीपूर्ण रहा। इसके बावजूद पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और पदचिन्हों के आधार पर गहन छानबीन की।
लगातार मेहनत और पैदल सघन तलाशी अभियान के बाद पुलिस ने आरोपी नानूराम को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और हत्या के पीछे के कारणों को लेकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
- Advertisement -
इस कार्रवाई में थानाधिकारी आलोक सिंह के साथ कांस्टेबल बलवान, शिवप्रकाश, ओमप्रकाश, शंकरलाल, कैलाश, सुमित सहित पुलिस टीम के अन्य जवान शामिल रहे।

