लूणकरणसर कस्बे में एसडीएम ऑफिस के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस कॉन्स्टेबल रामकुमार ने मृतक की पहचान चुन्नीलाल पुत्र तेजाराम, निवासी माडिय़ा, तहसील नोखा के रूप में की। बताया गया कि चुन्नीलाल नोखा से लूणकरणसर आया हुआ था।
पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर लूणकरणसर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। दुर्घटना में शामिल पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

