रानी बाजार के खंजाची भवन के सामने स्थित गली में 15 जनवरी दोपहर करीब 3 बजे एक दुखद घटना हुई, जिसमें हलवाई किशनलाल की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।
हनुमान मंदिर के पास रहने वाले मनोज चुरा ने बताया कि उनके पिता हलवाई का काम करते थे। काम के दौरान अचानक उनकी तबीयत गंभीर रूप से खराब हो गई। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कोटगेट पुलिस थाना ने मनोज की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मौत प्राकृतिक कारणों से हुई या अन्य कोई वजह रही।

