बीकानेर जिले में शीतलहर का असर लगातार बना हुआ है। बीते करीब पंद्रह दिनों से जिला घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। गुरुवार सुबह भी घना कोहरा छाने के कारण सड़कों पर दृश्यता कम रही और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हालांकि दोपहर के समय निकली धूप से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन सुबह-शाम की ठिठुरन अब भी बनी हुई है। लगातार जारी ठंड को देखते हुए जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवकाश बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार जिले के सभी राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों के लिए 16 और 17 जनवरी को अवकाश रहेगा। यह छुट्टी केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगी, जबकि कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित होंगी। विद्यालयों का स्टाफ भी नियमानुसार उपस्थित रहकर कार्य करेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले भी खराब मौसम के चलते शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। स्कूल खुलने के बाद अभिभावकों द्वारा अवकाश बढ़ाने की मांग की जा रही थी, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया है।

