मकर संक्रांति के पावन पर्व पर विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ, बीकानेर (शहर) की ओर से सेवा और सामाजिक सरोकार का प्रेरणादायी उदाहरण देखने को मिला। संस्था द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को पारंपरिक संक्रांति मिठाइयों का वितरण किया गया।
इस सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य वंचित वर्ग के बच्चों को पर्व की खुशियों से जोड़ना और उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरना रहा। मिठाई पाकर बच्चों में खास उत्साह और उल्लास देखने को मिला, जिससे आयोजन का माहौल भावनात्मक और आनंदमय बन गया।
युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट पंकज पीपलवा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के संकल्प के साथ लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति जैसे शुभ अवसर पर जरूरतमंद बच्चों के साथ खुशियाँ साझा करना संगठन के लिए गर्व और संतोष की बात है। आने वाले समय में भी इस प्रकार के सेवा कार्य जारी रहेंगे।
कार्यक्रम में महामंत्री युवराज व्यास, उपाध्यक्ष दिनेश व्यास, सचिव गोपाल पुरोहित, केशव सांखी, अश्विनी कुमार शर्मा, नंदकिशोर मारु सहित अनेक विप्रजन उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ सेवा कार्य में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।

