अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक 19 वर्षीय युवक को एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की।
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक तौसिफ के कब्जे से करीब 12.8 ग्राम एमडी और 1100 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में युवक मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ा होना सामने आया है। पुलिस ने मौके पर ही एमडी जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी यह मादक पदार्थ कहां से लाया था और इसकी सप्लाई किन लोगों तक की जानी थी। पुलिस का कहना है कि नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

