शहर में जीएसएस और फीडर के आवश्यक रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई सहित तकनीकी कार्यों के चलते शुक्रवार 16 जनवरी को विभिन्न क्षेत्रों में चरणबद्ध रूप से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग की ओर से पहले ही प्रभावित इलाकों की सूची जारी कर दी गई है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, शुक्रवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सब्जी मंडी के सामने पुगल रोड, गणेश रेस्टोरेंट के पास पुगल रोड, हनुमान मंदिर के पास सर्वोदय बस्ती, एमएम ग्राउंड नत्थूसर बास व जवाहर नगर के पीछे का क्षेत्र, लोढ़ा मोढ़ा बगीची के पास तथा नत्थूसर बास के आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
वहीं, दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक गणेश विहार कॉलोनी, गेमनापीर रोड, भाई रुक जी मंदिर चुंगी चौकी के पास का क्षेत्र, मालियों का मोहल्ला नत्थूसर बास, दीनबंधु इंग्लिश स्कूल तथा नत्थूसर बास से जुड़े अन्य क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे कटौती अवधि को ध्यान में रखते हुए अपने आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

