पूगल थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। हादसा इतना गंभीर था कि बाइक सवार युवक को संभलने का मौका तक नहीं मिला और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इस संबंध में फलावाली निवासी धन्नेसिंह पुत्र जगमाल सिंह ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई डेलूसिंह खाजूवाला से फलावाली की ओर बाइक से आ रहा था। इसी दौरान 2 पीबी क्षेत्र के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक ने सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद डेलूसिंह सड़क पर गिर गया और उसे गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पूगल पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर दूसरी बाइक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों और जिम्मेदारी को लेकर पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
- Advertisement -

