रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में हथियारों के बल पर लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इस मामले में जग्गासर निवासी सुंदरलाल पुत्र मनोहरलाल ने सोनू सहित 4-5 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
परिवादी के अनुसार, घटना 13 जनवरी 2026 की रात करीब 11 बजे की है। आरोपियों ने रात के समय घेरकर उस पर बरछी और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में वह घबरा गया, जिसका फायदा उठाकर आरोपी उसके पास मौजूद 70 हजार रुपये नकद छीनकर फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है, वहीं घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है।

