श्रीगंगानगर से साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें भारतीय वायुसेना के एक कर्मचारी से 27 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने इस संबंध में साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अजय कुमार, निवासी रोहतास (बिहार), एयरफोर्स स्टेशन सूरतगढ़ में जूनियर वारंट ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। 17 मार्च 2024 को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने उन्हें टेलीग्राम के जरिए संपर्क किया और गूगल ट्रेडिंग टास्क के नाम पर लिंक भेजकर भरोसे में ले लिया।
ठगों के झांसे में आकर अजय कुमार ने अलग-अलग बैंक खातों में कुल 27.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो तुरंत साइबर थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया।
मामले की जांच कर रहे इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर रमेश कुमार और उनकी टीम ने फ्रॉड से जुड़े कई बैंक खातों की जांच की। इस दौरान सोनू उर्फ मोनू नामक व्यक्ति का बैंक अकाउंट संदिग्ध पाया गया, जिसमें पीड़ित के 11 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की।
- Advertisement -
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह कर्ज में डूबा हुआ था और लालच में आकर अपने बैंक अकाउंट और दस्तावेज साइबर ठगों को किराये पर देने लगा। उसके खाते में ठगी की रकम आती थी, जिसे वह निकालकर ठगों को सौंप देता था, बदले में उसे कमीशन मिलता था।
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ कर्नाटक, गोवा और तेलंगाना सहित कई राज्यों में साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं। फिलहाल उसके बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं और मामले की आगे की जांच जारी है।

