पंचायत समिति बीकानेर की ग्राम पंचायत रामसर में खुले में मृत पशु डाले जाने और खराब सफाई व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन कस्वां ने बुधवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा।
कस्वां ने बताया कि रामसर गांव में करीब एक साल से नियमित सफाई नहीं हो रही है, जिससे पूरे गांव में गंदगी फैली हुई है। इसके अलावा मृत पशुओं को खुले स्थानों और आम रास्तों पर फेंक दिया जाता है, जिससे कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है और ग्रामीणों व बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। कुत्तों के काटने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन भी किया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते बुधवार को जिला परिषद के सीईओ से मिलकर त्वरित समाधान की मांग की गई।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रामसर में सफाई व्यवस्था सुधारने और मृत पशुओं को नियमानुसार जमीन में दफन कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने विकास अधिकारी, पंचायत समिति बीकानेर को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

