जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भीषण दुर्घटना ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर से हुई, जिसमें कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार यह हादसा हरसावा क्षेत्र के पास हुआ। कार में सवार लोग लक्ष्मणगढ़ इलाके में एक पारिवारिक शोक कार्यक्रम में शामिल होकर फतेहपुर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों के शव बुरी तरह वाहन में फंस गए।
हादसे में एक ही परिवार की छह महिलाओं की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस की मदद से एंबुलेंस द्वारा फतेहपुर के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सीकर के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। क्षतिग्रस्त कार से शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

