छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। यह दुर्घटना 12 जनवरी की शाम करीब साढ़े सात बजे 445 आरडी क्षेत्र में हुई।
इस संबंध में चक 1 एसएलडी निवासी किशनलाल पुत्र हरीराम जाट ने छत्तरगढ़ पुलिस थाने में पिकअप वाहन के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी के अनुसार उसका भाई बाइक पर जा रहा था, तभी सामने से आ रही पिकअप के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोटें लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मृतक के परिजन की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

