पांचू थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ बदसलूकी, मारपीट और सोने के आभूषण छीनने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना को लेकर पीड़िता के परिजन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पांचू क्षेत्र के निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति ने रिपोर्ट में बताया कि 15 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे उसकी बेटी के साथ विशनाराम, शंकरलाल और प्रमाराम ने अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि युवती के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की गई और उसे डराया-धमकाया गया।
परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने मारपीट के दौरान युवती के गले में पहने सोने के पांच फूलड़े, कानों में पहने दो सोने के झुमके और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। घटना के बाद आरोपियों ने किसी को जानकारी देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पांचू पुलिस थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

