राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का असर लगातार बना हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने भीषण ठंड को देखते हुए 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि 15 जनवरी के बाद ठंड से कुछ राहत मिलने की संभावना जताई गई है।
लगातार दूसरे दिन भी कई इलाकों में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया। माउंट आबू में पारा माइनस 1 डिग्री और फतेहपुर में माइनस 0.4 डिग्री सेल्सियस रहा। सीकर, चूरू, जैसलमेर, झुंझुनूं, बीकानेर और गंगानगर समेत कई जगहों पर सुबह बर्फ जमने की स्थिति देखी गई।
दिन में आसमान साफ रहने से धूप खिली, जिससे अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज हुई। हनुमानगढ़ दिन में सबसे ठंडा रहा, जबकि पाली में सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 15 जनवरी के बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी, जिससे सुबह-शाम की सर्दी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

