बीकानेर। छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र से करीब 13 दिनों से लापता 8 वर्षीय बालक मोहब्बत अली का शव आखिरकार इंदिरा गांधी नहर में मिलने से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। बालक का शव देवासर क्षेत्र में 682 आरडी के पास नहर में तैरता हुआ मिला।
जानकारी के अनुसार, नहर के पास मौजूद लोगों ने जब एक शव को पानी में तैरते देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी गई। परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान मोहब्बत अली के रूप में की। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही छत्तरगढ़ पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई और पहचान की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि मोहब्बत अली पुत्र लैयाकत अली के लापता होने के बाद करीब 7 दिनों तक SDRF की टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था, लेकिन उस दौरान कोई सुराग नहीं लग पाया था।
- Advertisement -
13 दिन बाद शव मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

