बीकानेर: गांव बंबलु में हिंसक झड़प
बीकानेर जिले के जामसर थाना क्षेत्र के बंबलु गांव में दो पक्षों के बीच घर में घुसकर मारपीट और पथराव का मामला सामने आया है। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए हैं, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पहले पक्ष की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट
बंबलु निवासी अमानाराम पुत्र द्वारा जामसर पुलिस थाने में दी गई रिपोर्ट के अनुसार, 10 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे केशराराम, ओमप्रकाश, रामरख, रामचन्द्र, जेसाराम और सुनील एकराय होकर उसके घर पहुंचे। आरोप है कि आरोपियों ने घर में घुसते ही गाली-गलौच शुरू कर दी।
परिवादी के अनुसार, जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और घर पर पत्थर फेंके। इस दौरान घर में मौजूद परिजनों को भी चोटें आईं।
दूसरे पक्ष ने भी लगाए आरोप
इसी घटना को लेकर दूसरे पक्ष की ओर से भी जामसर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। केशराराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पाबूराम, दानाराम, अमानाराम, राधाकिशन, मोड़ाराम, प्रताप, रामचन्द्र, दीपाराम और सोपतमरा ने उसके घर में जबरन प्रवेश किया।
- Advertisement -
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और घर पर पत्थर फेंककर नुकसान पहुंचाया।
पुलिस ने शुरू की जांच
दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर जामसर पुलिस ने अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

