बीकानेर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का भव्य और रंगारंग आगाज आज नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से हुआ। पारंपरिक हेरिटेज वॉक के साथ शुरू हुए इस उत्सव ने एक बार फिर बीकानेर की सांस्कृतिक विरासत, स्थापत्य कला और लोक परंपराओं को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच पर जीवंत कर दिया।
हेरिटेज वॉक का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास और जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, देश-विदेश से आए पर्यटकों और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी रही।
स्थापत्य, लोककला और परंपराओं का अनूठा संगम
नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से रामपुरिया हवेलियों तक निकली हेरिटेज वॉक के दौरान बीकानेर की ऐतिहासिक इमारतें, लोक संगीत, पारंपरिक वेशभूषा और व्यंजनों ने सभी का ध्यान खींचा। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसडीएम बीकानेर आईएएस महिमा कसाना और आईएएस स्वाति शर्मा ने तांगे में सवार होकर इस सांस्कृतिक यात्रा का आनंद लिया।
वॉक के दौरान लोक कलाकारों की अनूठी प्रस्तुतियां खास आकर्षण रहीं। लोक कलाकार रमेश व्यास की 25 से 30 किलो वजनी और करीब 2025 फीट लंबी पगड़ी, श्याम सुंदर व्यास की 20 किलो वजनी और 380 मीटर लंबी पगड़ी, वहीं ‘मूंछ किंग’ गिरधर व्यास की दोनों ओर 20-20 फीट लंबी मूंछें दर्शकों और पर्यटकों के लिए कौतूहल का विषय बनी रहीं।
- Advertisement -
बीकानेरी स्वाद और लोकगीतों की धूम
हेरिटेज वॉक के दौरान भुजिया, घेवर, जलेबी और कचौड़ी बनाने की कला का लाइव प्रदर्शन किया गया। देशी-विदेशी सैलानियों ने बीकानेरी व्यंजनों का जमकर स्वाद लिया। खास बात यह रही कि मुख्य अतिथि अर्जुनराम मेघवाल और विधायक जेठानंद व्यास ने स्वयं घेवर बनाकर रबड़ी का आनंद लिया। लोक कलाकारों ने गणगौर के गीत और भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को और जीवंत कर दिया।
धरणीधर मैदान में सांस्कृतिक संध्या
दोपहर बाद से देर रात तक धरणीधर मैदान में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। यहां विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में स्थानीय लोगों के साथ-साथ विदेशी मेहमान भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए और लोकधुनों पर थिरकते नजर आए। देर रात तक बीकानेर के बैंड्स ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधे रखा।
प्रतियोगिताओं के विजेता
उत्सव के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में मिस्टर बीकाणा, मिस मरवण और ढोला मरवण के विजेताओं की घोषणा की गई।
-
मिस्टर बीकाणा: लखन पारीक विजेता रहे, जबकि कर्मचंद पडिहार, प्रेमरतन जागा और श्याम सुंदर किराडू रनर-अप रहे।
-
मिस मरवण: अंकिता सुथार ने खिताब जीता, भव्य सेन रनर-अप रहीं।
-
ढोला मरवण: किशोर कल्ला और स्वाति कल्ला विजेता बने, जबकि तरुण मोदी और जयश्री मोदी रनर-अप रहे।
अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के पहले दिन ही उमड़े उत्साह और रंगों ने साफ कर दिया कि आने वाले दो दिन बीकानेर की लोकसंस्कृति, पर्यटन और परंपराओं का उत्सव और भी भव्य रूप लेने वाला है।

