बीकानेर। शेयर बाजार में अधिक लाभ दिलाने का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में साइबर पुलिस थाना बीकानेर में श्रीडूंगरगढ़ निवासी दामोदर प्रसाद बोहरा ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। ठगी की यह घटना 1 जनवरी से 8 जनवरी 2026 के बीच की बताई जा रही है।
पीड़ित के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति ने इंटरनेट और ऑनलाइन माध्यम से संपर्क कर उसे शेयर बाजार में निवेश के फायदे बताए। आरोपी ने कम समय में ज्यादा मुनाफा दिलाने का भरोसा दिलाया, जिससे वह लालच में आ गया। इसके बाद अलग-अलग किस्तों में उससे बड़ी रकम निवेश के नाम पर जमा करवाई गई।
परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उससे कुल 50 लाख 35 हजार रुपए की ठगी की। जब तय समय पर न तो कोई मुनाफा मिला और न ही रकम वापस हुई, तब उसे ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उसने साइबर पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाई।
साइबर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, बैंक खातों और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है।
- Advertisement -
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि शेयर बाजार या किसी भी निवेश योजना में पैसे लगाने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल करें और अनजान ऑनलाइन कॉल, मैसेज या लिंक के झांसे में न आएं।

