बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। इस संबंध में हिम्मटसर निवासी गोपीकिशन माली ने कालूराम, रामूराम सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घटना 20 दिसंबर की रात हिम्मटसर गांव की बताई जा रही है।
प्रार्थी गोपीकिशन माली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात के समय आरोपी उसके कमरे पर पहुंचे। आरोपियों के हाथों में लाठी और सरिया थे। आरोप है कि वे जबरन कमरे में घुस आए और उससे शराब खरीदने के लिए पैसे मांगने लगे।
जब गोपीकिशन ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। इतना ही नहीं, गुस्से में आकर आरोपियों ने बाहर खड़ी उसकी बाइक को भी तोड़ दिया, जिससे उसे नुकसान हुआ।
पीड़ित ने आगे बताया कि जाते समय आरोपी उसके कमरे से कॉपर वायर भी चुरा ले गए। घटना के बाद पीड़ित ने नोखा पुलिस थाने में पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी।
- Advertisement -
नोखा पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

