बीकानेर में नववर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही सड़क सुरक्षा माह का आयोजन पूरे जिले में किया जा रहा है। इस अभियान के तहत यातायात पुलिस लगातार अलग-अलग माध्यमों से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही है। कहीं हेलमेट वितरण किया जा रहा है तो कहीं नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
आईजी हेमंत कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ और यातायात उप अधीक्षक किशनसिंह के दिशा-निर्देशों में यातायात प्रभारी नरेश निर्वाण अपनी टीम के साथ यातायात व्यवस्था सुधारने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को पीबीएम अस्पताल क्षेत्र में अव्यवस्थित यातायात और लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए विशेष अभियान चलाया गया।
शाम करीब 5 बजे से 7 बजे तक यातायात पुलिस ने जाब्ते के साथ पीबीएम परिसर में अवैध रूप से खड़े वाहनों, नो एंट्री में खड़े साधनों और सड़क किनारे लगाए गए ठेलों व गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस दौरान अस्पताल परिसर के भीतर और बाहर यातायात बाधित कर रहे वाहनों को हटवाया गया, जिससे एंबुलेंस और मरीजों की आवाजाही सुचारू हो सके।
अभियान के दौरान यातायात पुलिस और जिला परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर कुल 83 एंबुलेंस और 50 अन्य वाहनों की जांच की। दस्तावेजों में खामियां पाए जाने पर 7 एंबुलेंस को सीज किया गया, जबकि 15 वाहनों के चालान किए गए। इसके अलावा पीबीएम अस्पताल के सामने सड़क पर अस्थायी दुकानें लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए 10 मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की गई।
- Advertisement -
यातायात प्रभारी नरेश निर्वाण ने बताया कि अस्पताल क्षेत्र में सड़क पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दुकानदारों और ठेला चालकों को स्पष्ट रूप से समझाइश दी गई है कि सड़क पर किसी भी प्रकार की दुकानदारी न करें, अन्यथा आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

