बीकानेर रेंज में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आईजी की विशेष टीम ने पेट्रोलियम टैंकर की आड़ में लाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है। यह कार्रवाई श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर क्षेत्र में की गई, जहां पंजाब से राजस्थान में प्रवेश कर रहे एक संदिग्ध टैंकर को जांच के लिए रोका गया।
जानकारी के अनुसार आईजी की स्पेशल टीम आरएसटी के प्रभारी संदीप पूनिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान टैंकर को रोका। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान चालक की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं, जिसके बाद टैंकर की गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान टैंकर में पेट्रोलियम सामग्री की आड़ में छुपाकर रखी गई अवैध शराब बरामद हुई।
पुलिस ने मौके से बाड़मेर जिले के बायतु निवासी सुरेश मेघवाल को गिरफ्तार किया है। टैंकर से कुल 322 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब, 252 पेटी रॉयल स्टेग ब्रांड की शराब और 70 पेटी बीयर केन जब्त किए गए हैं। जब्त की गई शराब की मात्रा काफी अधिक बताई जा रही है, जिससे साफ है कि इसे बड़े स्तर पर सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था।
पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। जांच का मुख्य फोकस इस बात पर है कि शराब कहां से लोड की गई थी और इसकी सप्लाई राजस्थान में किन जगहों पर की जानी थी। साथ ही इस तस्करी के पीछे काम कर रहे नेटवर्क और अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
- Advertisement -
इस कार्रवाई में टीम के सदस्य दुर्गादत्त, देवीलाल और सुखजोत की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब और नशे के कारोबार के खिलाफ ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे और तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।


