बीकानेर जिले में अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में लूणकरणसर थाना पुलिस ने भारतमाला एक्सप्रेसवे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त और अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लूणकरणसर थाना क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर नियमित नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका गया। युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की और बाद में नियमानुसार तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से भारी मात्रा में अवैध नशीला पदार्थ बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके से सुभाष नाम के युवक को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से करीब साढ़े तेरह किलो डोडा पोस्त और 333 ग्राम अफीम बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े नेटवर्क के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
लूणकरणसर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नशीला पदार्थ कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। साथ ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
- Advertisement -

