बीकानेर। कोलायत थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। घटना 2 जनवरी की बताई जा रही है, जो कोलायत स्थित सीरिया देवी धर्मशाला की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में सीकर निवासी अशोक, पुत्र अर्जुनराम, ने कोलायत थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई अमित यादव श्रीकोलायत में रहकर पढ़ाई कर रहा था और एक स्कूल में अध्ययनरत था। अमित ने सीरिया देवी धर्मशाला में एक कमरा किराये पर ले रखा था, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
कोलायत पुलिस ने मामला मर्ग में दर्ज कर लिया है और युवक की मौत के कारणों को लेकर सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

