बीकानेर। जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक चोर बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि आमजन खुद को असुरक्षित महसूस करने लगा है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सामने आए मामलों ने यह साफ कर दिया है कि चोर किसी एक इलाके तक सीमित नहीं हैं।
कोटगेट क्षेत्र से बाइक चोरी
कोटगेट थाना क्षेत्र के रतन बिहारी पार्क से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में झझू निवासी सलीम खां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी के अनुसार 16 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे उसने अपनी बाइक रतन बिहारी पार्क में खड़ी की और काम से चला गया। जब वह वापस लौटा तो बाइक मौके से गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना क्षेत्र में घर से गहनों की चोरी
सदर पुलिस थाने में सिविल लाइन रोड निवासी नीरच सिंह ने चोरी का मामला दर्ज करवाया है। घटना 3 जनवरी की रात की है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने रेलवे बंगला नंबर के पास, महेश्वरी धर्मशाला के सामने स्थित उसके घर से उसकी पत्नी की घड़ी, सोने के कंगन, मंगलसूत्र और पर्स में रखी नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जेएनवीसी क्षेत्र में फिर बाइक चोरी
जेएनवीसी पुलिस थाने में केशव नगर निवासी राकेश कुमार ने रिपोर्ट दी है। परिवादी के अनुसार 18 दिसंबर को अज्ञात चोरों ने उसके घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
- Advertisement -
नाल थाना क्षेत्र में गहनों पर हाथ साफ
नाल पुलिस थाने में गेमनापीर रोड निवासी झंवरलाल सुथार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 2 जनवरी की दोपहर आदर्श नगर की है, जहां अज्ञात चोरों ने उसके घर से गहने चोरी कर लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लूणकरणसर में भी बाइक चोरी की वारदात
लूणकरणसर पुलिस थाने में चक 1 डीएलडी रोझा निवासी तुलछाराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक उठाकर ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

