बीकानेर। बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र के माणकासर चक 8 डीओबीबी गांव से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। घटना 2 जनवरी की सुबह की बताई जा रही है, जिससे इलाके में शोक की लहर फैल गई।
इस संबंध में चक 8 डीओबीबी निवासी जगमालराम पुत्र नेनूराम भार्गव ने बज्जू थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि उनके पुत्र श्रवण कुमार का शव ढाणी के पास स्थित खेजड़ी के पेड़ के पास मिला। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलने पर बज्जू थाना पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

