बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में घर पर बीयर की बोतलें फेंककर दहशत फैलाने और एक युवती के घायल होने का मामला सामने आया है। बड़ी कर्बला क्षेत्र में रहने वाली हमीदा बानो ने इस संबंध में कोटगेट थाने में समीर, आजाद, इरफान, माजिद, कार्तिक, जावेद, असलम सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पीड़िता के अनुसार घटना 30 दिसंबर की रात करीब दो बजे की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सभी आरोपी एकराय होकर उनके घर के बाहर आए थे और उनके हाथों में धारदार हथियार थे। आरोपियों ने पहले घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा, उसके बाद घर पर बीयर की बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं।
छत पर जाने पर बेटी घायल
हमीदा बानो ने बताया कि बोतलें फेंके जाने और शोर-शराबा होने पर वह और उनकी बेटी छत पर देखने के लिए गईं। इसी दौरान एक बोतल लगने से उनकी बेटी के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे खून बहने लगा। घटना के दौरान आरोपियों ने अश्लील गालियां दीं और इलाके में भय का माहौल बना दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना के बाद पीड़िता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोटगेट थाना पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई रेवंतराम को सौंपी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।
- Advertisement -

