श्रीकोलायत। बीकानेर पुलिस अधीक्षक कवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में रणजीतपुरा पुलिस ने अवैध शराब रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 43 पव्वे शराब बरामद किए।
रणजीतपुरा थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि हरिहर फॉर्म, रंजीतपुरा से रावला रोड तक की जांच के दौरान बी़रबलराम नायक के कब्जे से अवैध शराब मिली। इसके आधार पर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, और ऐसे सभी मामलों को गंभीरता से देखा जा रहा है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अवैध शराब की गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, ताकि अपराध पर कड़ी निगरानी रखी जा सके।

