बीकानेर जिले में बीते कुछ दिनों के दौरान सड़क हादसों और संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौतों के कई मामले सामने आए हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई इन घटनाओं ने सुरक्षा और सावधानी को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिकअप पलटने से 12 वर्षीय बालक की मौत
श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के रोही बाड़ेला में 1 जनवरी को एक दर्दनाक हादसा हुआ। बाड़ेला निवासी हंसराज ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी और बेटे गजानंद के साथ पिकअप वाहन से खेत जा रहा था। कच्चे रास्ते पर वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 12 वर्षीय गजानंद गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रेलवे स्टेशन के पास मिले बेहोश व्यक्ति की मौत
कोटगेट थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास 29 दिसंबर को एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला था। उसे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में आदर्श शर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मृतक की पहचान और घटना के कारणों की जांच शुरू की है।
कोहरे में बस पलटी, कई यात्री घायल
बीकानेर से भोपाल जा रही एक निजी बस कोहरे के कारण कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा तड़के करीब 6 बजे रानपुर थाना क्षेत्र में आलनिया बाईपास के पास हुआ। बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों ने यात्रियों को बाहर निकाला। करीब 6 से 7 यात्रियों को चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। बस चालक के अनुसार घने कोहरे में अचानक सड़क पर गाय आ जाने से बस पलट गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
- Advertisement -
गाय को बचाने के प्रयास में टैक्सी पलटी, अधेड़ की मौत
गजनेर थाना क्षेत्र में नए साल के दिन एक और हादसा सामने आया। कोडमदेसर भेरूजी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे बनवारी लाल नायक की टैक्सी कोडाणा होटल के पास सड़क पर आई गायों को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में उन्हें गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। परिजन उन्हें बीकानेर ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के बेटे प्रेम नारायण नायक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस कर रही है जांच
इन सभी मामलों में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मर्ग दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। शुरुआती तौर पर अधिकतर हादसों का कारण वाहन का अनियंत्रित होना, कोहरा और सड़क पर अचानक पशुओं का आ जाना बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

