बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा देशनोक–नौरंगदेसर मार्ग पर उस समय हुआ, जब एक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार, ऑटो पलटने के कुछ देर बाद उसी मार्ग से गुजर रही एक पिकअप के चालक ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए वाहन रोक दिया और ऑटो को उठाने में मदद करने लगा। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े ऑटो और पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर मौजूद कई लोग उसकी चपेट में आ गए।
तीन की मौके पर मौत, एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान रात करीब तीन बजे एक और व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, तीन से चार घायल अभी भी गंभीर हालत में बताए जा रहे हैं।
मृतकों और घायलों की पहचान
इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान राजूराम पुत्र रामप्रसाद जाट निवासी लूणासर (चुरू), सुनील पुत्र लिच्छूराम गोदारा निवासी बादडिया (चुरू), सुनील पुत्र भंवरलाल बिश्नोई निवासी रासिसर (बीकानेर) और राजेश पुत्र पूर्णमल जांगिड़ निवासी झीनी (झुंझुनूं) के रूप में हुई है।
- Advertisement -
वहीं हादसे में घायल इंदरसिंह (सालावास, जोधपुर), ताराचंद (राजलवाड़ा, चुरू), परमेश्वर (बादडिया, चुरू) और पूजा पत्नी राजेश जांगिड़ को गंभीर हालत में बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
नापासर थानाधिकारी सुषमा शेखावत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ट्रेलर चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही सामने आई है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
हाईवे पर यातायात रहा बाधित
दुर्घटना के बाद रात 12 बजे के बाद से हाईवे पर यातायात बाधित रहा। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया और सुबह करीब 4 बजे जाकर यातायात सुचारू हो सका। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

