बीकानेर। जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार सामने आ रही वारदातों से आमजन में दहशत का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला जेएनवीसी थाना क्षेत्र का है, जहां अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
इस संबंध में मुक्ताप्रसाद नगर निवासी आकाश भटनागर पुत्र अशोक कुमार ने जेएनवीसी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी के अनुसार यह घटना डुप्लेक्स कॉलोनी स्थित मकान नंबर 5-सी-17 में 17 दिसंबर की रात करीब डेढ़ बजे से सुबह पांच बजे के बीच हुई।
ताले तोड़कर दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरों ने रात के समय घर के ताले तोड़कर भीतर प्रवेश किया और वहां से एक लैपटॉप, कीमती ज्वैलरी तथा करीब 25 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। सुबह जब घर के सदस्य जागे तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस जांच में जुटी
जेएनवीसी थाना पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
- Advertisement -

