बीकानेर। कोलायत क्षेत्र के झझु गांव में खुले पड़े विद्युत प्रवाहित तारों की चपेट में आने से तीन गायों की मौत हो गई। यह हादसा बीएसएनएल टावर के नीचे हुआ, जहां लंबे समय से खुले तार पड़े होने की बात ग्रामीणों द्वारा बताई जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया, बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टावर परिसर के आसपास सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही थी। खुले तारों पर किसी तरह की घेराबंदी या चेतावनी व्यवस्था नहीं थी। इन्हीं तारों में करंट प्रवाहित होने के कारण चरते समय तीन गायें उसकी चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
मृत गायें गांव निवासी अशोक कुमार राणा की बताई जा रही हैं। घटना के बाद उन्होंने बीएसएनएल टावर संचालन से जुड़ी एजेंसी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि इस समस्या की जानकारी पहले भी दी गई थी, लेकिन समय रहते सुधार नहीं किया गया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए टावर परिसरों में सुरक्षा उपाय तत्काल लागू किए जाएं। फिलहाल गांव में स्थिति पर प्रशासन की नजर बनी हुई है और लोग कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।

