पूगल। क्षेत्र में यूरिया खाद की कालाबजारी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी दिव्या बिश्नोई मौके पर पहुंचीं और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से जांच शुरू कराई गई।
जांच के दौरान पूगल क्षेत्र के तीन अलग-अलग गोदामों से कुल 522 थैले यूरिया खाद बरामद की गई। प्राथमिक जांच में नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर तीनों गोदामों को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया। प्रशासन का मानना है कि यह खाद किसानों तक पहुंचने के बजाय अवैध रूप से संग्रहित की गई थी।
उपखंड अधिकारी दिव्या बिश्नोई ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यूरिया की कालाबजारी या अवैध भंडारण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति या व्यापारी इसमें दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई के दौरान पूगल पुलिस, तहसीलदार और कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। टीम ने गोदामों से जुड़े दस्तावेजों की भी गहन जांच की और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रशासन यह भी पता लगाने में जुटा है कि बरामद यूरिया कहां से लाई गई थी और इसे किस उद्देश्य से जमा किया गया था।
- Advertisement -
गौरतलब है कि क्षेत्र में लंबे समय से यूरिया खाद की कमी बनी हुई है, जिससे किसान परेशान हैं। कई किसानों को खाद प्राप्त करने के लिए सुबह से देर रात तक लाइनों में खड़ा रहना पड़ रहा है। ऐसे हालात में कालाबजारी की शिकायतें सामने आना प्रशासन के लिए गंभीर चिंता का विषय था।

