बीकानेर। शहर के बड़ा बाजार में रहने वाली एक महिला की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर सामने आई है। घटना 29 दिसंबर की सुबह की है। मृतका के पिता किशन कुमार मोदी ने गंगाशहर पुलिस थाने में अपनी बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
लक्ष्मीनाथजी घाटी बड़ा बाजार निवासी किशन कुमार मोदी ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उनकी बेटी को उसके जेठ, जेठानी और पति लगातार तंग-परेशान करते थे। उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर को उनकी बेटी की सहेली ने उन्हें कॉल कर बताया कि बेटी को आपातकालीन हालात में अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मंजू, सुनील और संजय कोचर के खिलाफ बीएनएस की धारा 80(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गंगाशहर पुलिस ने मृतका की मौत के कारणों की तहकीकात शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी सीओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही सभी पहलुओं का पता लगाया जाएगा। मृतका के परिजन और स्थानीय लोग इस मामले को लेकर काफी चिंतित हैं।
- Advertisement -
इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा और त्वरित कार्रवाई को सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है।

