बीकानेर। नववर्ष के मद्देनज़र बीकानेर रेंज में पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। संभावित अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिलेभर में सघन नाकाबंदी और वाहनों की जांच की जा रही है। इसी अभियान के तहत श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
रायसिंहनगर थाना पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान श्रीविजयनगर रोड पर एक लग्जरी कार को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान वाहन से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। पुलिस के अनुसार जब्त की गई राशि करीब 90 लाख से 1 करोड़ रुपये के बीच आंकी जा रही है।
तीन युवक हिरासत में, नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब
मौके से कार सवार तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में तीनों युवक इतनी बड़ी नकदी के संबंध में कोई ठोस या संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने नकदी को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
आयकर विभाग को दी गई सूचना
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आयकर विभाग सहित अन्य संबंधित एजेंसियों को सूचना दे दी गई है। नकदी के स्रोत, लेन-देन की प्रकृति और किसी संभावित अवैध गतिविधि से जुड़े होने की आशंका को लेकर संयुक्त जांच की तैयारी की जा रही है।
- Advertisement -
नववर्ष पर बढ़ाई गई निगरानी
बीकानेर रेंज पुलिस के अनुसार नववर्ष को देखते हुए सीमावर्ती और प्रमुख मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। संदिग्ध वाहनों की जांच लगातार जारी रहेगी, ताकि किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।

