Bikaner News: सड़क किनारे खड़े कंटेनर में अचानक लगी आग
बीकानेर। जिले के नोखा कस्बे में बीती रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाईपास पर सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में अचानक आग लग गई। यह कंटेनर दो दिन पहले हुए एक सड़क हादसे के बाद से वहीं खड़ा था। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कंटेनर में लदी थीं छह नई कारें
जानकारी के अनुसार, कंटेनर में किआ कंपनी की छह नई कारें लदी हुई थीं। आग की चपेट में आने से एक कार को भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि बाकी पांच कारें सुरक्षित बताई जा रही हैं। समय रहते दमकल कर्मियों के पहुंचने से आग फैलने से रोक ली गई, अन्यथा नुकसान कहीं ज्यादा हो सकता था।
दो दिन पहले हुआ था बड़ा हादसा
बताया जा रहा है कि यही कंटेनर दो दिन पहले नोखा बाईपास पर एक हादसे का शिकार हुआ था। कंटेनर डिवाइडर से टकरा गया था, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। इसी दुर्घटना के दौरान एक पैदल युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद कंटेनर को सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था।
संदिग्ध हालात में भड़की आग
बीती रात उसी क्षतिग्रस्त कंटेनर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग भड़क उठी। फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आग तकनीकी कारणों से लगी या इसके पीछे कोई अन्य वजह है।
- Advertisement -
बड़ा नुकसान टला
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आग समय पर नहीं बुझाई जाती, तो कंटेनर में खड़ी सभी गाड़ियां जल सकती थीं और आसपास से गुजर रहे वाहनों को भी खतरा हो सकता था। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

