भागवत कथा मूल पाठ में डॉ बुलाकी दास जी ने की भागवत जी की आरती…….
चंपा बाई की बगीची के पास नया शहर स्थित डॉ भगवान दास जी किराडू के घर पर श्रीमती सरला देवी किराडू की याद में भागवत कथा के मूल पाठ में आज पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ बुलाकी दास जी कला भागवत जी की आरती के समय उपस्थित रहे । पंडित श्री भंवर लाल जी व्यास द्वारा बताया गया कि ऋषि मैत्रेय जी ने विदुर जी को ब्रह्मा जी के द्वारा सृष्टि निर्माण की कथा सुनाई । ईश्वर का नाम और भागवत कथा का श्रवण मनुष्य को भव सागर से पार लगा देता है । साथ ही अलग अलग कथाओं का विवेचन किया गया । नगेंद्र नारायण किराडू ने बताया कि 1 जनवरी 2026 को 4.बजे नंद उत्सव मनाया जायेगा । बिना किसी तामझाम के कथा के श्रवण का आनंद ही कुछ ओर है इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक और शास्त्रीय गायक संतोष जी जोशी,श्रीमती गायत्री देवी किराडू ,चंद्र कला किराडू ,गंगा देवी किराडू ,गिरिजा पुरोहित, उषा पुरोहित, माया पुरोहित, मीनाक्षी भदानी, उपासना व्यास, सुरभि बिस्सा , पूजा किराडू, रीतिका किराडू, जयश्री व्यास, हर्षिता व्यास, पूर्वा व्यास, दीपाली व्यास, वत्सला व्यास ,दक्ष व्यास , मोहित पार्थ ,उत्कर्ष किराडू, दीक्षा व्यास, जितेशा व्यास , गार्गी किराडू , वेदांग व्यास, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थी

