Bikaner Traffic News: आधी रात से पहले हाईवे पर जाम जैसे हालात
बीकानेर। शहर की शहरी सीमा में प्रवेश को लेकर सोमवार देर रात नेशनल हाईवे स्थित चुंगी तिराहे पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई नजर आई। रात 11 बजे नो एंट्री खुलने से पहले ही भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इनमें बड़ी संख्या में ओवरलोड वाहन भी शामिल थे, जो शहर में घुसने की अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चुंगी तिराहे से एमजीएसयू की ओर करीब आधा किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लगी हुई थी, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
11 बजते ही शहर की ओर दौड़े वाहन
जैसे ही रात 11 बजे नो एंट्री खुली, सभी वाहन एक साथ शहर की ओर दौड़ पड़े। इस दौरान किसी तरह की नियंत्रित व्यवस्था नजर नहीं आई। तेज रफ्तार और अव्यवस्थित तरीके से शहरी सीमा में घुसे भारी वाहन कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में प्रवेश के बाद भी इन वाहनों की कोई प्रभावी जांच या रोक-टोक नहीं होती, जिससे खतरा और बढ़ जाता है।
- Advertisement -
ओवरलोड वाहनों पर नहीं होती कार्रवाई
शहरी क्षेत्र में आए दिन जरूरत से ज्यादा भरे ट्रक और अन्य भारी वाहन देखे जा सकते हैं। इन पर न तो वजन की जांच होती है और न ही यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाता है। ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय नागरिकों ने सवाल उठाए हैं कि जब नो एंट्री का नियम लागू है, तो उसके पालन और निगरानी की जिम्मेदारी आखिर किसकी है।
वीडियो में कैद हुए हालात
घटना से जुड़े वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रात 11 बजे से कुछ मिनट पहले हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है। वाहन चालक नो एंट्री खुलने का इंतजार करते नजर आते हैं। चुंगी तिराहे से एमजीएसयू रोड तक यातायात पूरी तरह ठप जैसा रहा।

