Bikaner Power Cut News: रख-रखाव कार्य के चलते बंद रहेगी बिजली
बीकानेर। जीएसएस और फीडर के रख-रखाव कार्य, साथ ही पेड़ों की छंटाई जैसे आवश्यक तकनीकी कार्यों के चलते मंगलवार 30 दिसंबर को शहर के विभिन्न इलाकों में अस्थायी रूप से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग के अनुसार यह कटौती पूर्व निर्धारित है और कार्य पूरा होते ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक प्रभावित क्षेत्र
बिजली विभाग ने जानकारी दी है कि प्रातः 08:30 बजे से 11:30 बजे तक आर.सी.पी. कॉलोनी क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें।
10 बजे से 3 बजे तक इन इलाकों में बिजली बंद
इसी दिन प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक बंगला नगर क्षेत्र के कई हिस्सों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इनमें शामिल हैं:
-
ओम जी चक्की के पास का क्षेत्र
- Advertisement -
-
एफसीआई गोदाम के पीछे का इलाका
-
राठी गौशाला के आसपास का क्षेत्र
-
वैलिएट पब्लिक स्कूल के समीप
-
रामदेव मंदिर के आसपास का क्षेत्र
उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील
बिजली विभाग ने बताया कि यह कार्य बिजली आपूर्ति को बेहतर और सुरक्षित बनाए रखने के लिए किया जा रहा है। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि निर्धारित समय के दौरान सहयोग करें और किसी भी असुविधा के लिए विभाग से संपर्क करने से पहले तय समय का ध्यान रखें।

