Bikaner News: ऑटोमैटिक फाटक बना खतरा
बीकानेर। शहर की सांखला फाटक रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नया लगाया गया ऑटोमैटिक स्लाइडिंग बूम अचानक तेज गति से नीचे आ गिरा। यह घटना इतनी अचानक हुई कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फाटक के गिरने का अंदाजा किसी को पहले से नहीं हुआ, जिससे कुछ पल के लिए हालात बेहद डरावने हो गए।
बाइक सवार बाल-बाल बचा
घटना के दौरान रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रहा एक बाइक सवार बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। चश्मदीदों का कहना है कि बाइक और फाटक के नीचे गिरने के बीच महज कुछ सेकेंड का अंतर था। यदि थोड़ी भी देरी होती, तो फाटक सीधे बाइक सवार पर गिर सकता था।
बिना चेतावनी गिरा फाटक
स्थानीय लोगों ने बताया कि आमतौर पर सांखला फाटक धीरे-धीरे नीचे आता है, जिससे लोग पहले ही सतर्क हो जाते हैं। लेकिन सोमवार को यह बिना किसी चेतावनी के अचानक तेजी से नीचे आया और जोरदार आवाज के साथ गिरा। इस अप्रत्याशित घटना से लोगों में दहशत फैल गई।
- Advertisement -
भीड़ कम होने से टला बड़ा हादसा
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि उस समय रेलवे क्रॉसिंग पर ज्यादा भीड़ नहीं थी। अगर फाटक गिरते वक्त वहां अधिक वाहन या पैदल यात्री मौजूद होते, तो स्थिति काफी गंभीर हो सकती थी।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
दो दिन पहले ही लगाए गए ऑटोमैटिक स्लाइडिंग बूम की कार्यप्रणाली पर अब सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय नागरिकों ने रेलवे प्रशासन से फाटक की तकनीकी जांच कराने और सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।

