बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के बच्चा वार्ड से शुक्रवार देर रात एक गंभीर और चिंताजनक घटना सामने आई है। यहां मरीज के लिए अलग बेड नहीं मिलने से नाराज परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल बन गया।
इमरजेंसी में भर्ती के बाद हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, मुक्ता प्रसाद क्षेत्र से चार परिजन अपनी 13 वर्षीय बच्ची को लेकर बच्चा अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे थे। ड्यूटी पर मौजूद रेजिडेंट डॉक्टर विकास ने बच्ची की जांच कर उसे भर्ती कर लिया। उस समय वार्ड की सभी 40 बेड पहले से भरी हुई थीं और कई बेड पर दो-दो बच्चों को इलाज के लिए रखा गया था।
अलग बेड की मांग बनी झगड़े की वजह
परिजनों ने बच्ची के लिए अलग बेड देने की मांग की, लेकिन डॉक्टर ने वार्ड में जगह नहीं होने की स्थिति स्पष्ट करते हुए असमर्थता जता दी। इसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई और फिर माहौल बिगड़ता चला गया। परिजनों का कहना था कि जब बेड उपलब्ध नहीं थे, तो मरीज को भर्ती क्यों किया गया।
महिला परिजन पर हाथ उठाने का आरोप
आरोप है कि इसी दौरान एक महिला परिजन ने डॉक्टर पर हाथ उठा दिया और कॉलर पकड़ ली। देखते ही देखते धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिससे पूरे वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। वहां भर्ती अन्य बीमार बच्चे और उनके परिजन भी सहम गए।
- Advertisement -
फाइल लेकर मौके से फरार
स्टाफ के अन्य कर्मचारियों के पहुंचने पर परिजन बच्ची को साथ लेकर अस्पताल से चले गए। डॉक्टरों का आरोप है कि जाते समय महिला रेजिडेंट डॉक्टर के हाथ से मरीज की मेडिकल फाइल भी छीन ली गई।
पुलिस और प्रशासन से की शिकायत
घटना की सूचना उसी रात पुलिस चौकी को दे दी गई थी। शनिवार सुबह रेजिडेंट डॉक्टरों ने अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रेखा आचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। इसके अलावा एसपी कार्यालय में भी ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग उठाई गई है।

