बीकानेर। अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर कोटगेट पुलिस ने रानी बाजार क्षेत्र में स्थित एक कैफे में छापेमारी की। यह कार्रवाई वेल इन टाइम नामक कैफे पर की गई, जहां स्थानीय लोगों से मिली शिकायतों के आधार पर युवक और युवतियों के असामाजिक तरीके से मिलने की आशंका जताई गई थी।
पुलिस ने कैफे के बाहर लगे ताले को खुलवाकर अंदर प्रवेश किया। निरीक्षण के दौरान कैफे में छोटे-छोटे केबिन पाए गए, जिनमें कुछ लड़के और लड़कियां बैठे मिले। पुलिस ने लड़कियों को समझाइश देकर छोड़ दिया, जबकि दो युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
साथ ही पुलिस ने कैफे में बने इन केबिनों को मौके पर ही तुड़वाया। अधिकारीयों ने बताया कि जांच में अंदर आपत्तिजनक सामग्री भी मिली, जिससे गलत गतिविधियों की संभावना स्पष्ट हुई। कैफे संचालक को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों की पुनरावृत्ति न हो।
कोटगेट पुलिस ने कहा कि इससे पूर्व भी शहर के अन्य कैफे पर इसी प्रकार की कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि ऐसी निगरानी कार्रवाई समाज में अनुशासन बनाए रखने और युवाओं को गलत प्रवृत्तियों से दूर रखने के लिए लगातार जारी रहेगी।

