जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीर बाल दिवस के अवसर पर एक अहम घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में गुरु गोबिंद सिंह और उनके साहिबजादों – जोरावर सिंह और फतेह सिंह – की वीरता और शहादत की गाथा को शामिल करेगी। इसका उद्देश्य बच्चों में राष्ट्रप्रेम, धर्मरक्षा और मानव मूल्यों की समझ विकसित करना है।
सिख समुदाय के लिए छात्रावास भूमि का आवंटन:
सीएम भजनलाल ने सिख समुदाय के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास निर्माण हेतु भूमि आवंटन को भी मंजूरी दी। इससे राज्य में सिख छात्रों के लिए सुविधाजनक और संरक्षित शिक्षा वातावरण उपलब्ध होगा।
साहिबजादों का बलिदान:
मुख्यमंत्री ने वीर बाल दिवस पर कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों का बलिदान राष्ट्रप्रेम, धर्मरक्षा और साहस की अमर मिसाल है। उनके अदम्य साहस और त्याग की गाथा नई पीढ़ी को प्रेरित करेगी।
मुख्यमंत्री की गुरुद्वारा यात्रा और तस्वीर भेंट:
भजनलाल शर्मा ने वीर बाल दिवस पर राजापार्क स्थित श्री गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा का भी दौरा किया। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को गुरु गोबिंद सिंह और साहिबजादों की तस्वीर भेंट की।
- Advertisement -
समारोह में उपस्थित लोग:
इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष अजयपाल सिंह, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जसबीर सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारीगण और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

