बीकानेर का समग्र अपडेट
बीकानेर में गुरुवार का दिन खेल, धार्मिक आयोजनों की तैयारियों, कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों और जनसुविधाओं से जुड़ी अहम घटनाओं से भरा रहा। शहर और आसपास के क्षेत्रों से सामने आई प्रमुख खबरों का संक्षिप्त और क्रमबद्ध विवरण इस प्रकार है।
पत्रकार खेलकूद प्रतियोगिता-2025
बीकानेर प्रेस क्लब की ओर से पत्रकार खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का आयोजन 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। प्रेस क्लब अध्यक्ष कुशाल सिंह मेड़तिया ने बताया कि 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे करणी सिंह स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी।
27 दिसंबर को औद्योगिक क्षेत्र स्थित द पावर प्ले स्टेडियम में सुबह 10 बजे क्रिकेट मुकाबले खेले जाएंगे। खेल प्रभारी राजेन्द्र स्वामी के अनुसार 28 दिसंबर को होटल वृंदावन में पुरस्कार वितरण और पौष बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा।
क्रिकेट में पत्रकारों का मुकाबला व्यापार मंडल, पुलिस, डॉक्टर्स और प्रशासन की टीमों से होगा, जबकि बैडमिंटन केवल पत्रकारों के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक लोटस डेयरी और सहप्रायोजक बीकाजी ग्रुप हैं।
फरवरी में बीकानेर बनेगा धार्मिक आयोजनों का केंद्र
छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध बीकानेर में फरवरी माह में बड़े धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला प्रस्तावित है। सनातन धर्म रक्षा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शहर में दो शंकराचार्य का आगमन हो चुका है और एक और शंकराचार्य के आने की तैयारी है।
22 से 28 फरवरी तक श्रीमद्भागवत कथा, 51 कुंडीय विश्व शांति महायज्ञ, गौशाला उद्घाटन, गुरुकुल और वात्सल्य ग्राम का भूमि पूजन होगा। इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री और हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास महाराज के आगमन का कार्यक्रम भी तय है।
आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और 4 जनवरी को पीले चावल का कार्यक्रम रखा गया है।
श्रीडूंगरगढ़: धर्म परिवर्तन की आशंका पर मामला दर्ज
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में धर्म परिवर्तन की आशंका को लेकर हुए विवाद के बाद दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोप है कि लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन के प्रयास किए जा रहे थे। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
- Advertisement -
बीकानेर के बॉक्सरों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन
बीकानेर के युवा बॉक्सर गौरव सिंह शेखावत और जयवर्धन सिंह बिदावत का राष्ट्रीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता (14 वर्ष आयु वर्ग) के लिए चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 26 से 31 दिसंबर तक गुना, मध्य प्रदेश में आयोजित होगी। दोनों खिलाड़ी कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ के प्रशिक्षु हैं।
कानून-व्यवस्था: अलग-अलग थानों में मामले दर्ज
-
लूणकरणसर क्षेत्र में दुकान में घुसकर गाली-गलौच, जातिसूचक शब्दों के प्रयोग और वाहन को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
-
नापासर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट और कार्य में बाधा डालने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस जांच कर रही है।
श्रीडूंगरगढ़: डंपर की टक्कर से बिजली आपूर्ति बाधित
रीडी गांव में डंपर की टक्कर से कई बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे आधा दर्जन से अधिक फीडरों की आपूर्ति बाधित रही। बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू किया।
26 दिसंबर को कई क्षेत्रों में बिजली बंद
जीएसएस और फीडर रखरखाव के चलते 26 दिसंबर को सुबह 10:30 से दोपहर 2:30 बजे तक शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं कुछ क्षेत्रों में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
मूंगफली खरीद में अव्यवस्थाओं पर हंगामा
बीकानेर में मूंगफली तुलाई को लेकर अवैध वसूली की शिकायत पर विधायक जेठानंद व्यास मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से जवाब-तलब किया। किसानों ने तुलाई में अनियमितताओं के आरोप लगाए। मामले को लेकर उच्च स्तर पर शिकायत की बात कही गई है।
सुशासन दिवस मनाया गया
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जिलेभर में सुशासन दिवस मनाया गया। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण हुआ और अधिकारियों-कर्मचारियों ने सुशासन की शपथ ली।
सड़क हादसा: ट्रेलर में लगी आग
लूणकरणसर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर पशु को बचाने के प्रयास में ट्रेलर पेड़ से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई। चालक और परिचालक सुरक्षित रहे। ट्रेलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

