बीकानेर। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे बुधवार सुबह नाल स्थित वायुसेना एयरपोर्ट पहुंचे। उनके बीकानेर आगमन पर प्रशासन और शिक्षा जगत से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने औपचारिक स्वागत किया। एयरपोर्ट पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।
राज्यपाल के स्वागत के लिए महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. राजेंद्र बाबू दुबे, राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास उपस्थित रहे।
इसके अलावा संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी नाल एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
औपचारिक स्वागत के बाद राज्यपाल हरिभाऊ बागडे महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के दसवें दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हुए। इस दीक्षांत समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक और विश्वविद्यालय प्रशासन से जुड़े अधिकारी शामिल होंगे।
- Advertisement -
राज्यपाल का यह दौरा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने और विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक वातावरण को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

