बीकानेर: बीमारी का फायदा उठाकर चेक साइन और लॉकर से रकम निकालने का आरोप
बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र से पारिवारिक धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। रामपुरा गली नंबर दो निवासी जयशंकर मिश्रा पुत्र अंबिका मिश्रा ने अपने ही बेटे और बहू पर बीमारी के दौरान विश्वासघात कर आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवादी के अनुसार, घटना 19 दिसंबर 2024 से लेकर मुकदमा दर्ज कराने की अवधि के बीच की है। जयशंकर मिश्रा का आरोप है कि गंभीर बीमारी के समय जब वह शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर थे, तब उनके बेटे दिनेश मिश्रा और पुत्रवधू अर्चना शुक्ला ने स्थिति का गलत फायदा उठाया।
चेक पर हस्ताक्षर और लॉकर से सामान निकालने का आरोप
- Advertisement -
शिकायत में बताया गया है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी करते हुए उनसे चेक पर हस्ताक्षर करवा लिए। इसके अलावा बैंक लॉकर से नकदी और कीमती गहने भी निकाल लिए गए। परिवादी का कहना है कि यह सब उसकी जानकारी और सहमति के बिना किया गया, जिससे उसे आर्थिक और मानसिक रूप से गहरा आघात पहुंचा है।
पुलिस ने शुरू की जांच
मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर पारिवारिक रिश्तों में भरोसे और संपत्ति से जुड़े विवादों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले की वास्तविकता सामने आ पाएगी।

